G.NEWS 24 : अब टैक्स चोरी रुकेगी या कारोबार बंद होगा : एस.के. कुमरे

अब कोई बच नहीं पाएगा...

अब टैक्स चोरी रुकेगी या कारोबार बंद होगा : एस.के. कुमरे

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में अवैध परिवहन और मंडी टैक्स चोरी पर सख्त शिकंजा कसते हुए मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक सुरेंद्र कुमार कुमरे ने बड़ा संदेश दिया है – "अब टैक्स चोरी रुकेगी या कारोबार बंद होगा!" 20 जनवरी 2025 को पदभार संभालते ही श्री कुमरे ने इस गड़बड़ी को खत्म करने के लिए मोर्चा संभाला और महज 20 दिनों में 10 लाख 40 हजार 504 रुपए की राजस्व वसूली कर सरकारी खजाने को मजबूत किया। उनके नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल ने लगातार कार्रवाई कर ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों की अवैध गतिविधियों पर नकेल कस दी, जिससे टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। संयुक्त संचालक सुरेंद्र कुमार कुमरे ने साफ कर दिया है कि अवैध परिवहन और टैक्स चोरी में लिप्त किसी भी ट्रांसपोर्टर या व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "ग्वालियर-चंबल संभाग में लंबे समय से मंडी टैक्स चोरी का खेल चल रहा था।

लेकिन अब हालात बदल गए हैं। जो ट्रांसपोर्टर और व्यापारी नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन ने अब इस गड़बड़ी को खत्म करने की ठान ली है।" संभाग के प्रमुख मंडी क्षेत्रों पिछोर, करेरा, मगरोनी, गुना, सेवड़ा, लश्कर और मुरैना में मूंगफली, गेहूं, मटर, धान और सरसों जैसी कृषि उपज के अवैध परिवहन पर जोरदार कार्रवाई हुई। इन इलाकों में बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टर, जो पहले मंडी अधिकारियों को धमकाते थे, अब पुलिस और प्रशासन के डर से झुकने को मजबूर हो गए हैं। संयुक्त संचालक कुमरे ने उस घटना का भी जिक्र किया, जिसमें टैक्स चोरी रोकने पर एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया था। 

अब ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है। "हमारे कर्मचारियों को धमकाने और उन पर हमला करने वाले अब कानून से बच नहीं पाएंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग में किसी को भी टैक्स चोरी और अवैध धंधा नहीं करने दिया जाएगा।" श्री कुमरे के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल में शामिल विनोद गुप्ता, दिग्विजय सिंह भदौरिया, पंकज तोमर, अनिल दोहरे, सतेंद्र सिंह जादौन, विक्रम जाटव आदि ने फील्ड में रहकर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कई ट्रांसपोर्टरों को भारी भरकम जुर्माने भरने पड़े और मंडी फीस की लाखों की वसूली की गई। इतना ही नहीं, पहली बार ऐसा हुआ कि अवैध परिवहन करने वालों से जुर्माने के अलावा अन्य आर्थिक नुकसान भी उठाने पड़े। सूत्रों के अनुसार, कई ट्रांसपोर्टर अब उड़नदस्ता दल को धमकियां दे रहे हैं और फर्जी शिकायतें कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

लेकिन श्री कुमरे ने साफ कर दिया है कि ऐसी धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। "हम फील्ड में हैं और रहेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग को अवैध परिवहन और टैक्स चोरी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। धमकियां देने वाले कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।" संयुक्त संचालक कुमरे ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा। ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों की पूरी निगरानी की जा रही है। यदि कोई टैक्स चोरी या अवैध परिवहन में लिप्त पाया गया, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। श्री कुमरे के नेतृत्व में मंडी प्रशासन ने जो साहसिक कदम उठाया है, वह न केवल ग्वालियर-चंबल संभाग बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए एक मिसाल बन चुका है। अब टैक्स चोरी करने वालों के पास या तो नियमों का पालन करने का विकल्प बचा है या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने का।

Reactions

Post a Comment

0 Comments