G.NEWS 24 : फर्जी दरोगा बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, असली पुलिसवालों ने दबोचा

मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन को रोककर कागजात जांचने के बहाने धमकाया...

फर्जी दरोगा बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, असली पुलिसवालों ने दबोचा

ग्वालियर में बाइक सवार दो युवकों द्वारा खुद को पुलिस दरोगा बताकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन को रोककर कागजात जांचने के बहाने धमकाया और वाहन में तोड़फोड़ की। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी मुरैना के कैलारस निवासी हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड की है, जहां भिंड निवासी आकाश भदोरिया का लोडिंग वाहन चालक राजू शाक्य देर रात 3 बजे महाराज बाड़े की ओर जा रहा था। तभी तीन बाइक सवार युवकों ने बुलट अड़ाकर वाहन रोका और खुद को दरोगा बताकर कागजात मांगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि इतनी रात को शहर में कैसे आया और थाने ले जाने की धमकी दी। जब चालक थाने चलने को तैयार हुआ, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की तथा ट्रक के आगे का कांच और साइड ग्लास तोड़ दिया। घटना के बाद चालक ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग के दौरान आरोपियों को एलएनआईपीई के सामने एक मिनी ट्रक को रोककर वसूली करते हुए पाया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी सौरभ गौड़ फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। इस घटना ने फर्जी पुलिसकर्मियों के गिरोह के सक्रिय होने की आशंका को जन्म दिया है, जिससे वाहन चालकों में दहशत है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments