सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि कराने विकलांगजनों ने...
मोहन सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने को लेकर प्रदर्शन किये जाने की बनाई रणनीति !
ग्वालियर। विकलांग, वृद्ध, विधवा एवं परित्यागता निराश्रितों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि किये जाने को लेकर फूलबाग में समाजसेवी और राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी एवं जीतू यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें विकलांगजनों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अगर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फरबरी 2025 के पेश किए जाने वाले बजट में विकलांग, वृद्ध, विधवा, निराश्रितों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव रखते हुए शीघ्र लागू नहीं की गई तो शीघ्र ही पेंशन वृद्धि किए जाने हेतु मोहन सरकार को सद्बुद्धि दिये जाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन किये जाने की रणनीति आयोजित बैठक में तैयारी की गई।
इस मौके पर परमाल सिंह कुशवाह, मनोज भिलवार, बंटी श्रीवास, निहाल सिंह, रामदास रजक, अरविंद रजक, वासुदेव किरार, गौरव सिंह तोमर, ज्ञान सिंह कुशवाह, नागेन्द्र सिंह, भारत सिंह, विजय, कपिल राठौर, राजीव दीक्षित, संजय रजक, लक्ष्मी नारायण, नासिर हुसैन, जाहिर हुसैन, देशराज, ब्रजेश श्रीवास, ललित लक्षकार, दाऊ यादव आदि मौजूद थे।
0 Comments