स्टॉक रिकॉर्ड में बड़े पैमाने पर मिली गडबड़ी...
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की कर निर्धारण विंग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की कर निर्धारण विंग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां राजधानी रायपुर के सदर बाजार में मेसर्स ए एम ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड और धमतरी में मेसर्स सेठिया ज्वेलर्स में छापा मारा है। दोनों स्थानों पर सर्वे अभियान जारी है।
सर्वे में कई लाख रुपये मूल्य के आभूषण और बुलियन सहित बड़ी मात्रा में बेहिसाब सोने का स्टॉक बरामद किए गए, जिसकी स्टॉक बुक खातों में कोई भी एंट्री नहीं मिली। इतना ही नहीं जांच में दोनों थोक आभूषण विक्रेता बुक में एंट्री न करके सोने को नकद बिक्री करने के सुबूत मिले। साथ ही स्टॉक रिकॉर्ड में भी बड़े पैमाने पर विसंगतियां मिली।
0 Comments