पूरे फ़रवरी महीने को कैंसर जागरूकता माह की तरह मनाने की कड़ी में...
नि:शुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर एवं नि:शुल्क कैंसर जागरूकता सत्र का हुआ आयोजन
ग्वालियर। दिनांक 12.02.2025 बुधवार को मांगूपुरा गांव में स्माइल फाऊंडेशन ग्वालियर एवं कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर के को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर (CCC) तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर ब्रांच द्वारा पूरे फ़रवरी महीने को कैंसर जागरूकता माह की तरह मनाने की कड़ी में संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर के साथ नि:शुल्क कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
अवेयरनेस सैशन का शुभारंभ डॉ. पुरी सर ने कैंसर हॉस्पिटल की पूरी टीम का स्वागत करते हुए किया और डॉ. अनीता अग्रवाल को आमंत्रित किया। डॉ. अनीता अग्रवाल ने इस सत्र में 60 से भी अधिक लोगों को कैंसर के लक्षणों, इन्वेस्टीगेशन,बचाव (वैक्सीनेशन), उपचार के विषय में विस्तार से बताया साथ ही हेड एण्ड नेक, सर्विक्स, ब्रेस्ट एवं पीडियाट्रिक कैंसर के कारणों को आसान भाषा में समझाया। क्योंकि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो कि अधिकतर अपनी तीसरी या चौथी स्टेज में डायग्नोज हो पाता है किंतु जागरूकता फैलाने से इस बीमारी से पूरी तरह से लड़ा जा सकता है और एक क्वालिटी लाइफ पेशेंट को दी जा सकती है।
अवेयरनेस सैशन के अंत में डॉ. पुरी सर ने धन्यवाद दिया। इस कैंप में 60 से भी अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 9 पेप स्मियर, 2 एफ.एन.ए.सी. सैंपल लिए गए। कैंसर हॉस्पिटल से डॉ. अनीता अग्रवाल (कन्सल्टेंट), डॉ. अश्विनी बघेल (हेड एण्ड नेक सर्जन), डॉ सन्तोष कुमार, सिस्टर पूजा, सिस्टर अंशु, कोआर्डीनेटर मिस कामिनी एवं पूरी टीम उपस्थित रही। स्माइल फाऊंडेशन से डॉ. सीताराम पुरी (कन्सल्टेंट), श्री बलराज (संयोजन अधिकारी, स्माइल फाऊंडेशन ग्वालियर), सिस्टर माया राजपूत, श्री राहुल एवं स्माइल फाऊंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही।
0 Comments