G.NEWS 24 : खाने के लिए लूटमार करते और एक दूसरे की प्लेट झपटते हुए नजर आए लोग !

भारतीय जनता पार्टी पार्टी द्वारा दिए गए भोज में  मची आपाधापी... 

खाने के लिए लूटमार करते और एक दूसरे की प्लेट झपटते हुए नजर आए लोग ! 

मुरैना। जिले में खाने के लिए मची लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पार्टी के कार्यक्रम में भोज के लिए मची भगदड़ है। जिसमें लोग खाने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़े। खाने के लिए मची लूट का यह वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज कर रहे हैं। 

बता दें मुरैना जिले में एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य लोग भी पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सबको भोजन के लिए आमंत्रण दिया गया। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और खाने पर टूट पड़ी। वीडियो में लोग खाने के लिए लूटमार करते साफ दिखाई दे रहे हैं। एक दूसरे की प्लेट को झपटते हुए नजर आए। 

इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। किसी ने अपनी पत्तल में पुड़ियां रख ली तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भाग रहा है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी प्लेट में खाना रखकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। कई लोगों की प्लेट से ही लोगों ने खाना उठा लिया। इस वीडियो को देखकर लोग इसे जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments