घटना स्थल पर मिली एक कटी उंगली से सुलझी गुत्थी...
प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम फरदखेड़ी में मंगलवार-बुधवार की रात खेत पर बने कमरे में सो रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में घटना स्थल पर मिली एक कटी उंगली ने खासी मदद की। दरअसल हत्या की वारदात को अंजाम देते वक्त एक आरोपी की उंगली कटकर माैके पर गिर गई थी।
इसी से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और वारदात के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि रामकृष्ण नगर सारसी निवासी 38 वर्षीय मुकेश मालवीय की हत्या उसकी पत्नी ममता, उसके प्रेमी राहुल मालवीय (27) और राहुल के दोस्त सुनिल मालवीय (21) ने मिलकर की। हत्या की वारदात जगदीश पाटीदार के खेत में बने मकान में हुई। यहीं मृतक मुकेश और उसका परिवार रहता था। मुकेश रात को सो रहा था। तभी आरोपियों ने उस पर हमला किया और हत्या कर दी।
मामले की जांच में सामने आया था कि आरोपित राहुल का मृतक मुकेश की पत्नी ममता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मुकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसके लिए 11-12 फरवरी की दरमियानी रात को राहुल ममता और राहुल के दोस्त तीनों ने साजिश रची। मृतक की पत्नी और मामले में आरोपी ममता ने मकान का दरवाजा खोलकर राहुल और सुनिल को अंदर बुलाया। ममता ने पति के पैर पकड़े और राहुल व सुनील ने चाकू से मुकेश का गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद राहुल और सुनिल माैके से भाग गए।
इसके बाद ममता ने रोना और शोर मचाना शुरू किया। पुलिस पहुंची तो पुलिस को दो युवकों को हत्या करके भागते हुए देखने की बात भी कही। हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। मृतक की पत्नी, बच्चों सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को मृतक की पत्नी ममता पर शंका हुई। जिस पर सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। सामने आया कि ममता ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या कराई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments