राज्य शासन द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश के तहत...
सुमन गुर्जर बनी ग्वालियर की नई एएसपी
ग्वालियर। पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) तिघरा में पदस्थ एएसपी सुमन गुर्जर को ग्वालियर शहर का चार्ज देते हुए नया एएसपी बनाया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश के तहत उनकी नई पोस्टिंग की गई है। वही सुमन गुर्जर की जगह शहर एएसपी की जिम्मेदारी निभा रहे अखिलेश रेनवाल को पीटीएस तिघरा का एएसपी बनाया गया है। शहर एएसपी सुमन गुर्जर जल्द ही अपना पदभार संभालेंगी।
0 Comments