G.NEWS 24 : जन-सुनवाई में पहुँचीं नन्हीं-मुन्नी बोलने-सुनने में असमर्थ बालिकाओं ने कलेक्टर को सौंपा स्कैच

बालिकाओं ने अपने हाथों से कागज पर उकेरा...

जन-सुनवाई में पहुँचीं बोलने-सुनने में असमर्थ बालिकाओं ने कलेक्टर को सौंपा स्कैच

ग्वालियर। बोलने-सुनने में असमर्थ नन्हीं-मुन्नी श्रवण बाधितार्थ बालिकायें जन-सुनवाई में पहुँचीं और कलेक्टर रुचिका चौहान को उनका एक सुंदर स्कैच सौंपा। यह स्कैच इन बालिकाओं ने अपने हाथों से कागज पर उकेरा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इन सभी बालिकाओं को टॉफियाँ दीं और उनका उत्साहवर्धन किया। श्रवण बाधितार्थ बच्चों के लिये संचालित एक निजी शिक्षण संस्था (दिव्यदृष्टि एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी) के संचालन की अनुमति से संबंधित मांगों को लेकर बालिकायें मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँची थीं। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इन बालिकाओं एवं उनके साथ आए संस्था के संचालक को भरोसा दिलाया कि शासन के नियमों के दायरे में उनकी हर संभव मदद की जायेगी। यह सुनकर सभी बालिकाएँ खुशी-खुशी घर लौटीं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई इस बार की जन-सुनवाई में 107 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। कलेक्टर श्रीमती चौहान, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। 

जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 107 आवेदनों में से 61 दर्ज किए गए। शेष 46 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में कैंसर पीड़ित शैलेश जायसवाल को बड़ा सहारा मिला है। उन्होंने जन-सुनवाई में पहुँचकर कैंसर के इलाज के लिये मदद मांगी थी। 

कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ. बी आर श्रीवास्तव ने शैलेश जायसवाल का स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उनकी जाँचें कराईं और नि:शुल्क दवायें भी उपलब्ध कराई हैं। जन-सुनवाई में मिली मदद से शैलेश काफी खुश हैं और प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए बोले कि सरकार द्वारा कराई जा रही जन-सुनवाई से हम जैसे जरूरतमंदों को बड़ा संबल मिल रहा है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments