G.NEWS 24 : दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है : माइक हैंकी

अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने किया एमपीसीसीआई का दौरा...

दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है : माइक हैंकी

ग्वालियर। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में बुधवार को अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने दौरा किया। आपने इस अवसर पर पदधिकारियों से मुलाकात की और अमेरिका तथा मध्य प्रदेश राज्य के बीच वाणिज्यिक सहयोग को बढ़ाने तथा उसे और गहरा करने पर चर्चा की। महावाणिज्य दूत हैंकी ने इस बात पर जोर दिया कि हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है तथा यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि हम अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों की जबरदस्त संभावनाओं को महसूस करते हैं।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन में कहा कि माइक हैंकी जो कि प्रथम बार ग्वालियर की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं हम आपके ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में पधारने पर हार्दिक स्वागत करते हैं। आपने कहा कि ग्वालियर सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं आर्थिक दृष्टि से मध्यप्रदेश एवं देश में अद्बितीय स्थान रखता है। सिंधिया राजवंश द्बारा दो शताब्दी से अधिक समय से ग्वालियर शहर के राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिंधिया राजवंश की दूरदर्शिता से ही वर्ष 1906 में इस संस्था की स्थापना ग्वालियर में की गई थी। 

24 सदस्यों से प्रारंभ होकर यह संस्था आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुकी है एवं अपने उद्देश्यों से ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। ग्वालियर की समृद्घ सांस्कृतिक विरासत के फलस्वरूप ही यूनेस्को द्बारा वर्ष 2023 ग्वालियर को सिटी ऑफ म्यूजिक का खिताब दिया गया है। ग्वालियर में निवेश की असीम संभावनायें हैं। आपने कहा कि महावाणिज्यदूत हैंकी, आपकी यात्रा ऐसे रोमांचक समय में हुई है जब भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों ही कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए नए अवसरों की पहचान करने के लिए तत्पर हैं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा अपना परिचय देते अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी के चेम्बर पधारने को ऐतिहासिक बताया। अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने ग्वालियर के यूथ आइकॉन से व्यापार उद्योग पर चर्चा की। चेम्बर की ईडीसी उपसमिति के संयोजक-आद्यंत अग्रवाल द्बारा टूबेको एवं कंस्ट्रक्शन बिजनिस एवं कैलिफोर्निया स्थित आईटी कंपनी के विषय में बताया एवं कैलिफोर्निया स्थित आईटी कंपनी के विस्तार के पर अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी से चर्चा की। 

चेम्बर की ईडीसी उपसमिति के सहसंयोजक-शरद गोयल ने बतया कि उनका डायमण्ड ज्वेलरी मेन्युफेक्चरिंग का व्यवसाय है। सूरत और मुंबई से हीरा खरीदकर, डायमंड के गहनों का निर्माण करते हैं। आपने श्री हैंकी के समक्ष अमेरिका एवं भारत में डायमण्ड की दरों में अंतर को कम करने का मुद्दा उठाया। युवा उद्यमी एवं विधिक जागरूकता उपसमिति के सहंसयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि वह रक्षा के क्षेत्र में डीआरडीओ के साथ पिछले तीन दशकों से काम कर रहे हैं और इण्डियन डिफेंस फोर्सेस में अपने उत्पाद सप्लाय करते हैं। आपने यूएस की कंपनियों के साथ रक्षा क्षेत्र में पार्टनरशिप एवं टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का जो अवसर है, उस पर चर्चा की।

 उद्यमी विक्रांत बंसल द्बारा पैकेजिंग मटेरियल डब्ल्यूपीसी से संबंधित उत्पादों की जानकारी एवं पैकेजिंग मटेरियल को एक्सपोर्ट करने की जानकारी दी। उद्यमी तरूण सिंह शेखावत द्बारा फनचर के उत्पादों की जानकारी देते हुए ग्वालियर में जोधपुर की तर्ज पर फनचर क्लस्टर बनाए जाने का प्रस्ताव श्री हैंकी के समक्ष रखा। वहीं वरूण गोयल द्बारा पैरामिलिट्री फोर्सेस के यूनिफार्म निर्माण संबंधी बिजनिस की जानकारी दी। युवा उद्यमी अमर सिंह राठौर ने बताया कि ग्वालियर में पाये जाने वाले सेन्ड स्टोन के उत्पादों की जानकारी दी एवं ग्वालियर में पाये जाने वाले अन्य मिनरल्स पर चर्चा की। 

तेल निर्माण के उद्यम में कार्यरत शिखर अग्रवाल ने बताया कि वह सोया उत्पादों का निर्माण करते हैं एवं इसे भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी एक्सपोर्ट करते हैं। आपने सोया के जीएमओ उत्पाद पर भी चर्चा की। इस अवसर पर अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी को उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी के साथ हुई चर्चा का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा तथा आभार ईडीसी उपसमिति के संयोजक-आद्यंत अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments