G.NEWS 24 : लोडिंग वाहन ने चौराहे पर खड़े हवलदार को मारी टक्कर !

25 फीट तक घसीटते हुए ले गया फिर गाड़ी रोकी और भाग निकला...

लोडिंग वाहन ने चौराहे पर खड़े हवलदार को मारी टक्कर !

ग्वालियर। लोडिंग वाहन ने चौराहे पर खड़े हवलदार को टक्कर मार दी। वाहन हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और भाग निकला। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने एक बाइक को भी टक्कर मारी। घटना बहोड़ापुर इलाके में सागरताल चौराहे पर बुधवार सुबह 5 बजे की है। हवलदार सुबह की गश्त पर तैनात था। हादसे के बाद वह करीब 15 मिनट तक सडक़ पर घायल पड़ा रहा। लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। 

कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और हवलदार को अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बहोड़ापुर थाना में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा चौराहे पर खड़े होकर होमगार्ड सैनिक का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सैनिक का फोन आया और हवलदार बात करने लगा। तभी पीछे से तेज रफ्तार लोडिंग वाहन आया। चालक ने मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाए और हवलदार को टक्कर मार दी। 

लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। उसने देखा कि हवलदार बेहोश हो गया है तो वह गाड़ी लेकर भाग गया। हवलदार राकेश करीब 15 मिनट तक सडक़ पर घायल पड़ा रहा। कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। चौराहे पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है। 

पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान कर रही है। बता दें कि करीब 6 महीने पहले चेतकपुरी गेट पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर बोनट पर लटकाकर ले गया था। अब तक इस कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोडिंग वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments