G.NEWS 24 : सिंध नदी के रायपुर घाट पर मिला युवक का शव

क्षेत्र में फैली सनसनी...

सिंध नदी के रायपुर घाट पर मिला युवक का शव

डबरा। डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंध नदी के रायपुर घाट पर एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने जब घाट पर शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मौत के कारणों के पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों और गुमशुदा व्यक्तियों की सूची के आधार पर मृतक की पहचान करली है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजय यादव बताया जा रहा है मृतक बुजुर्ग रोड डबरा का निवासी बताया जा रहा है जिसकी गुमशुदगी डबरा सिटी थाने में 17 फरवरी को उसके परिजनों ने कराई थी आगे जो भी जांच में आएगा पुलिस इसकी पुष्टि कर आगे की कार्रवाई करेगी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments