G.NEWS 24 : लक्ष्मण तलैया सहित पूरे ग्वालियर में हर्षउल्लास के साथ मनी संत रविदास जयंती

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन...

लक्ष्मण तलैया सहित पूरे ग्वालियर में हर्षउल्लास के साथ मनी संत रविदास जयंती

ग्वालियर। संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष महेश मदुरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति बताया कि आज संत रविदास जी की 648 वीं जयंती मध्य प्रदेशके प्राचीनतम मंदिर रविदास नगर लक्ष्मण तलैया ग्वालियर पर बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। संत रविदास जी की प्रतिमा पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा और ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील शर्मा जी, कौमी एकता  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय जोहरी  जी ने माला अर्पण कर  पूजा  अर्चना आरती (स्तुति) कर गुरु महिमा का व्याख्यान किया, उपस्थित जन समुदाय ने भंडारा एवं प्रसाद ग्रहण किया। 

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जी ने उपस्थित जन समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी वास्तव में महान संत हुए हैं हुए थे उन्होंने मानव कल्याण हितार्थ तथा सद्भावना के साथ भक्ति की गंगा बहाने के लिए जन्म लिया हम सबको संत जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील शर्मा जी ने अपने संबोधन में सभी को मानव सामाजिक समरसता एकता बनाए रखने पर जोर दिया। बाल कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं कौमी एकता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय जोहरी जी ने अपने संबोधन में समाज कल्याण एवं जातिगत भेदभाव को दूर करने व देश की एकता अखंडता बनाए रखने का आवाहन किया उपस्थित लोगों से अपील की हमें अपने समाज को सुधार सुदरण बनाने के लिए व्यसन नशा से दूर रहे। 

समिति के अध्यक्ष महेश मदुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपस्थित राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन तथा बुद्धिजीवियों व धर्म प्रेमियों ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर जयंती बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री रमेश परिहार, रमेश भारती जी, मुनेश निगम जी ,डॉक्टर जबर सिंहअग्र संरक्षक दलित आदिवासी महापंचायत, नरेंद्र चौधरी प्रांतीय महा सचिव (डोमा) विजय महोर  प्रदेश अध्यक्ष कोरी समाज थे। 

इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मीनू परिहार ,कांग्रेस जिला महामंत्री महादेवी परमार, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा जी, राजेश भदौरिया, राकेश बाथम, मोहन मोदी, संजय माहौर लक्ष्मण पाल,कैलाश बाथम ,महेंद्र चौहान, अलीम खान, पन्नालाल बाथम विजय वर्मा जी, प्रिंस गोडी़या, पूरन सूर्यवंशी, संजीव दीक्षित,राहुल मदुरिया  दिलीप कुकरेजा, अमर सिंह चौहान कृष्ण चौहान, आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष महेश मदुरिया तथा आभार समिति के  उपाध्यक्ष मुनेश निगम  ने किया। 

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज की जयंती पर बुधवार को वार्ड क्रमांक 28 संत शिरोमणि गुरू रविदास आश्रम प्रबंधन कमेटी भीमनगर, जगजीवन नगर थाठीपुर ग्वालियर के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर माननीय विधायक डॉक्टर सतीश सिकरवार जी के द्वारा 251 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। आयोजित जयंती समारोह में वरिष्ठ राजनीतिक, सामाजिक, समता वादी एवं गुरु रविदास जी के अनुयाई सम्मिलित हुए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments