G.NEWS 24 : सीआरपी शहीद रामस्वरूप शाक्य के शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

कई जवान स्मारक स्थल पर उपस्थित हुए...

सीआरपी शहीद रामस्वरूप शाक्य के शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

कैलारस। सीआरपी के शहीद रामस्वरूप शाक्य का शहादत दिवस उनके स्मारक स्थल डोंगरपुर में मनाया गया। इस मौके पर सीआरपी के कई जवान स्मारक स्थल पर उपस्थित हुए। उन्होंने शहीद की पत्नी श्रीमती कस्तूरी देवी को शाल उढ़ाकर उनका सम्मान किया तथा सभी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें सलामी अर्पित की। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि हम शहीद रामस्वरूप शाक्य को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर महेश प्रजापति, श्रीमती कस्तूरी देवी, संजय शाक्य, विनोद शाक्य, मनीष शाक्य, केदार प्रजापति, रामभजन धाकड, हरीशंकर प्रजापति उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments