G.NEWS 24 : कला संगम कार्यशाला आज, देशभर से आएंगे अलग- अलग विषयों के विशेषज्ञ

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में...

कला संगम कार्यशाला आज, देशभर से आएंगे अलग- अलग विषयों के विशेषज्ञ

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में प्रयास शिक्षा, साहित्य, कला व संगीत पीठ समिति के संयुक्त तत्वाधान में  शुक्रवार को कला संगम कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, ललित कला, नाट्य एवं रंगमंच एवं फैशन डिजाइन विषयों पर केंद्रित इस कार्यशाला की अध्यक्षता कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे करेंगी। 

दो सत्रों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे से होगा, जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद, विशिष्ट अतिथि ग्वालियर घराने के वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. प्रभाकर गोहदकर होंगे। 

समापन सत्र शाम 4.30 बजे से होगा, जिसकी मुख्य अतिथि जिलाधीश श्रीमती रूचिका चौहान, विशिष्ट अतिथि गंगादास की शाला के पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास महाराज होंगे। संयोजन डाॅ. मनीष करवड़े का रहेगा। इस कार्यशाला में देशभर के अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। 

इनमें भोपाल से वरिष्ठ तबला वादक पं किरण देशपांडे, पुणे से वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका डाॅ. साधना देशमुख मोहिते, पुणे से वरिष्ठ कथक नृत्यांगना सुश्री अवनि गद्रे, बुलढाना से वरिष्ठ चित्रकार संजय गुल्हाने, यवतमाल से वरिष्ठ मूर्तिकार प्रवीण पिल्लारे, नई दिल्ली से वरिष्ठ रंगकर्मी शांतनु बोस, नई दिल्ली से वरिष्ठ भरतनाट्यम नृत्यांगना डाॅ. जयालक्ष्मी ईश्वर, इंदौर से वरिष्ठ फैशन डिजाइनर कपिल शंखवार का नाम शामिल है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments