संभागायुक्त व मेला अधिकारी को पत्र लिखकर की मांग
मेला का उदघाटन भले ही न हो सका लेकिन समापन पूर्व निर्धारित समय पर ही करें...
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने कहा है कि भले ही विभिन्न कारणों से इस बार ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन समारोह नहीं हो सका लेकिन मेला का समापन समारोह अनिवार्य रूप से पूर्वनिर्धारित तिथि 25 फरवरी को आयोजित किया जाए। समापन के बाद मेला व्यापारियों को अपना सामान समेटने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय देकर 28 फरवरी को मेला की लाइट काटी जा सकती है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित, ललित अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, हरिकांत समाधिया, रामस्वरूप शिवहरे, पं. विजय कब्जू, चन्दन सिंह बैस, संजय दीक्षित सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, संभागायुक्त मनोज खत्री, मेला अधिकारी अपर कलेक्टर टीएन सिंह व मेला सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि सवासौ साल की शानदार विरासत रखने वाले ग्वालियर व्यापार मेला के विधिवत उद्घाटन से लेकर समापन समारोह तक सभी आयोजन अपने निर्धारित शिडयूल के अनुसार ही होना चाहिए।
इसलिए पूर्व निर्धारित समयानुसार ही मेला का समापन किया जाना चाहिए। ग्वालियर मेला की समयावधि बढ़ाए जाने पर व्यापारियों के इस वर्ष के आगे के मेलों का शिडयूल अस्तव्यस्त हो जाता है, इसलिए ग्वालियर मेला को आगे बढ़ाकर व्यापारियों के वर्षभर के कारोबार को प्रभावित नहीं किया जाए। हालांकि इस बार मेला का उदघाटन न होना दुखद है। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि यह अमीर, गरीब और फकीर, सभी का मेला है। इसे मेला ही बना रहने दें, इसे मेली न बनाएं। ग्वालियर मेला में इस बार भी आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने पर मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प जताया है कि ग्वालियर मेला 2025 के अब जो बीस दिन शेष हैं, उस समयावधि में सुचारू व निर्विधन संचालन में मेला व्यापारी संघ प्राण प्रण भाव से हरसंभव सहभागी व सहयोगी बनने के लिए तत्पर रहेगा। मांग करने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेंद्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, संयोजक उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी संयुक्त अध्यक्ष, कल्ली पंडित, ललित अग्रवाल हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, रामस्वरूप शिवहरे, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल है।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, प्रवक्ता व संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला प्राधिकरण एवं मेला व्यापारी संघ के संयुक्त प्रयासों से इस बार देश एवं दुनियाभर में विख्यात वीर रस, श्रृंगार एवं हास्य-व्यंग के कवियों का काव्य पाठ सुनने का सुअवसर ग्वालियरवासियों को मिलने जा रहा है। ग्वालियर व्यापार मेले में 10 फरवरी को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ के लिये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविगण काव्य पाठ करने आ रहे हैं। उन्होंने सभी मेला सैलानियों एवं अंचलवासियों से इस रंगारंग अवसर का आनंद उठाने का आग्रह किया है। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम कवि हरिओम पंवार, डॉ. सुरेश अवस्थी कानपुर, व्यंगकार राजेश चेतन नई दिल्ली, हास्य कवि जोनी बैरागी धार, पैरोडी के लिये प्रसिद्ध सुदीप भोला जबलपुर, श्रृंगार की कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, देश भर में राम गीत से प्रसिद्ध हुए इंदौर के कवि अमन अक्षर, राम भदावर इटावा, प्रयागराज के डॉ. विनम्र सिंह सेन एवं ग्वालियर के जाने-माने कवि मंच संचालक डॉ. रामकिशोर उपाध्याय की रचनाओं का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
0 Comments