G.NEWS 24 : योग्यता से होती है व्यक्ति की पहचान : कुलगुरू

शिक्षक संघ ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत कुलगुरू का किया स्वागत...

योग्यता से होती है व्यक्ति की पहचान : कुलगुरू

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य के कार्यभार ग्रहण पर जीवाजी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलगुरू को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। व्यक्ति की पहचान उसकी कुर्सी से नहीं बल्कि उसकी योग्यता से होती है। हम सबसे पहले शिक्षक हैं इसलिए हमारा प्रथम दायित्व अपने शैक्षणिक कर्तव्यों को पूरा करना है। 

उक्त बातें नवागत कुलगुरू डॉ . राजकुमार आचार्य ने जेयू के गालव सभागार में शिक्षक संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।उन्होंने कहा कि शिक्षक का कोई वर्गीकरण नहीं होता,अतः सभी शिक्षकों का समान रूप से सम्मान है। 

संघ के अध्यक्ष प्रो. जेएन गौतम के  नेतृत्व में सचिव डॉ. नवनीत गरूड़, प्रो डी एन गोस्वामी, प्रो. डीसी गुप्ता, प्रो. मुकुल तेलंग, प्रो. संजय गुप्ता, प्रो. विवेक बापट, प्रो. एसएन मोहापात्रा, प्रो. एसके श्रीवास्तव, प्रो. एमके गुप्ता, प्रो. एसके सिंह, प्रो. संजय कुलश्रेष्ठ सहित अन्य शिक्षकों ने कुलगुरू को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। वार्ता के क्रम में संगठन ने वर्तमान कुलगुरू से कहा कि विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में तथा शिक्षक, छात्र एवं शिक्षा के हित में संगठन सदैव आपके सहयोग में तत्पर रहेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments