G.NEWS 24 : बालाजी के दरबार में हुई चोरी, चरण पादुका, छत्र, मुकुट और दान पेटी सब ले गए चोर !

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात...

बालाजी के दरबार में हुई चोरी, चरण पादुका, छत्र, मुकुट और दान पेटी सब ले गए चोर !

नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र स्थित हरकिया खाल बालाजी मंदिर में बीती रात दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से बालाजी की चांदी की चरण पादुका सहित चांदी का छत्र तथा मुकुट सहित दान पेटी चोरी कर ले गए। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र स्थित हरकिया खाल बालाजी मंदिर में बीती रात दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

चोर मंदिर का ताला तोड़कर रात करीब 1:45 पर मंदिर में घुसे और यहां से दो चांदी के छत्र, चरण पादुका और कई आभूषण चोरी कर ले गए। साथ ही मंदिर में रखी दान पेटी को भी मंदिर के बाहर ले जाकर तोड़कर दान पात्र की राशि पर भी हाथ साफ कर दिया। चारों ने दूसरी बार इस मंदिर को निशाना बनाया है। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

रविवार सुबह जब मंदिर पुजारी और ग्रामीण बालाजी के दर्शन करने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद जीरन थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें चोर बाइक क्रमांक RJ 27 AG 9951 से आए और मंदिर का तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। 

नीमच के हरकिया खाल बालाजी मंदिर में राजनेताओं की विशेष आस्था है। चुनाव के समय कई दावेदार आते हैं और अपनी जीत के लिए पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं। यहां आने वालों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता के नाम शामिल हैं जो परिवारजनों के साथ बालाजी के दर्शन के लिए आते रहते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments