G.NEWS 24 : पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस

कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश...

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस

धार जिले के बाग थाना अंतर्गत डेहरी चौकी प्रभारी और पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों को हथकड़ी लगाकर नगर में जुलूस निकाला, जिससे लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना उस समय हुई जब डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान और उनकी टीम पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी कुछ बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। 

इस हमले में चौकी प्रभारी जगदीश चौहान के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें बड़वानी के स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों को कानून का भय दिखाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए पुलिस ने नगर में आरोपियों का जुलूस निकाला। 

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान और डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने किया। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इस जुलूस के माध्यम से पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कानून और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई असामाजिक तत्व इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। 

इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की। लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा, "हमारी प्राथमिकता क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।" इस घटना के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments