G.NEWS 24 : समस्या लेकर आने वाले आमजनों से विनम्र भाषा का उपयोग करें : निगमायुक्त

श्री संघ प्रिय ने विभागीय कार्यों की समीक्षा...

समस्या लेकर आने वाले आमजनों से विनम्र भाषा का उपयोग करें : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त वि जय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सबसे पहले सभी अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा सभी को निर्देशित किया सभी अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे और पूरा स्टॉफ कार्यालयों में उपस्थित रहे तथा सभी अधिकारियों के नाम नम्बर सहित क्षेत्रीय कार्यालय पर लगे हों। 

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर साफ सफाई हो, दीवारे गंदी न हो, फर्नीचर एवं फाइलें धूल खाती न मिलें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा, और निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न मिले। जहां जहां कचरे ठिये है उनको चिन्हित कर समाप्त करायें, फिर भी कोई कचरा डालता है तो पहले उसको समझाइस दें और नहीं मानने पर जुर्माने की कार्यवाही करें। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया जनसुनवाई एवं जनप्रतिनिधियों और कोर्ट से संबंधित प्रत्येक पत्रों का जवाब समय सीमा में लिखित में संतुष्टि के साथ दें। मौखिक रूप से किसी भी पत्र का जवाब न दें। निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि जोनल स्तर पर भी जनसुनवाई प्रारंभ की जाए। 

जिससे छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण जोन स्तर पर ही हो जाए तथा सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समस्या लेकर आने वाले आमजनों से विनम्र भाषा का उपयोग करें। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन पर आने वाली शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जनवरी माह की 1596 शिकायतों की पेंडेंसी होने पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments