G.NEWS 24 : विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर हॉस्पिटल में मैमोग्राफी वैन का हुआ लोकार्पण

प्रधानमंत्री जी ने अंश दान कर इस मैमोग्राफी वैन का सपना साकार किया...

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर हॉस्पिटल में मैमोग्राफी वैन का हुआ लोकार्पण

ग्वालियर। विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार 4 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर में मैमोग्राफी वैन का लोकार्पण पूर्व सांसद डॉ. विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. बीआर श्रीवास्तव (डायरेक्टर) ने कहा कि ये हॉस्पिटल शीतला सहाय जी का स्वप्न है और अब यह सपना पूरा होने वाला है। यह विचार कि क्यों न हम मैमोग्राफी को मरीजों के पास ले जाएं ताकि स्क्रीनिंग ज्यादा आसान एवं ज्यादा सहज हो सके, जो आज सम्भव होने जा रहा है। 

मुख्य अतिथि माननीय डॉ. विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि मुझे डॉ. बीआर श्रीवास्तव पर हमेशा से पूरा भरोसा रहा है और यह और भी दृढ़ हुआ है, क्योंकि यहां से कोई भी कभी भी निराश होकर वापस नहीं गया, इसलिए प्रधानमंत्री फंड के लिए प्रयास किए गए और और माननीय प्रधानमंत्री जी ने अंश दान कर इस मैमोग्राफी वैन का सपना साकार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महापौर शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि नगरनिगम सदा ही कैंसर हॉस्पिटल के रहा है और आगे भी ऐसे कल्याणकारी योजनाओं के लिए पूरा सहयोग प्रदान करता रहेगा। पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने कैंसर हॉस्पिटल के कार्यों की भरपूर सराहना की। समर्पण नेत्र चिकित्सालय एवं अन्नम् समर्पण के संचालक जीडी लड्ढा ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कैंसर के और कैंसर हॉस्पिटल के साथ कहीं भी कैसी भी आवश्यकता हो मैं हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा और सहयोग करता रहूंगा। 

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि रमेश अग्रवाल (पूर्व एमएलए), पीएस बिसेन (पूर्व वाइस चांसलर एवं तकनीकी सलाहकार), जयप्रकाश राजौरिया (बीजेपी अध्यक्ष ग्वालियर), डॉ. धीरज नामधारी (वरिष्ठ चिकित्सक, एमडी मेडिसिन), अभय चौधरी (पूर्व अध्यक्ष बीजेपी), डॉ. केशव पाण्डेय (कन्सल्टेंट चिकित्सक), यशवंत इंदापुरकर, डॉ. अचला सहाय शर्मा (प्रोफेसर, स्त्री रोग विभाग, जी.आर. मेडिकल कॉलेज), एवं डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट) उपस्थित रहे। विश्व कैंसर दिवस पर मैमोग्राफी वैन के लोकार्पण का कार्यक्रम करने का उद्देश्य जनमानस में स्क्रीनिंग मैमोग्राफी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और बीमार ना रहते हुए भी 35 वर्ष की आयु से अधिक होने पर हर वर्ष एक बार मैमोग्राफी परीक्षण कराने की इच्छा पैदा करना है जो उन्हें सदैव बीमार मुक्त बने रहने के मार्ग पर अग्रसर रहने वाला बनाता है।

कार्यक्रम का आरंभ शीतला सहाय जी की समाधि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया एवं माननीय विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा फीता काटकर मैमोग्राफी वन को जन सामान्य के लिए अर्पित किया विगत हो कि यह मैमोग्राफी वैन विवेक नारायण शेजवलकर की सांसद निधि की सहायता से कैंसर हॉस्पिटल को प्राप्त हुई है और इसका उपयोग न्यूनतम शुल्क पर मैमोग्राफी उपलब्ध कराने का कार्य कैंसर हॉस्पिटल द्वारा संपादित किया जाएगा ताकि लोगों में स्क्रीनिंग के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा हो जाए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन  डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट) ने किया और बताया कि कैंसर हॉस्पिटल की पूरी टीम भी धन्यवाद की पात्र है जो लगातार काम करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments