G.NEWS 24 : शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश

हादसे में लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों के घायल...

शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। ये लड़ाकू विमान मिराज 2000 है। विमान के पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी में क्रैश हो गया है। इस हादसे में लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद लड़ाकू विमान का बुरी तरह से जलते हुए वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को 2 बजकर 20 मिनट के करीब क्रैश हुआ है। विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में क्रैश हुआ है। ग्वालियर से  नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था मिराज। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। मिराज 2000 विमान क्रैश हुआ लेकिन अच्छी बात ये रही की उसके पायलट घायल बस हुए हैं वह सुरक्षित हैं। ये लड़ाकू विमान ट्विन सीटर था। 

विमान के क्रैश होने की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विमान के क्रैश होने के बाद वह पूरी तरह से जल गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। धुआं दिखते ही गांव के लोग मौके की तरफ भागने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने क्रैश हुए विमान के पायलटों को संभाला।

Reactions

Post a Comment

0 Comments