बैग में थे करीब 1.25 करोड रुपए कीमत के गहने...
भिंड से ग्वालियर आ रहा था सेल्समैन चलती बस से हुआ सोने से भरा बैग गायब
ग्वालियर। मामला भिंड से ग्वालियर आ रही बस का है। सराफा कारोबारियों को आर्डर पर सोने, चांदी के गहने बेचने वाले सेल्समैन भिंड से ग्वालियर आ रहा था और उसके बैग में करीब 1.25 करोड रुपए कीमत के गहने रखे हुए थे जो चलती बस से चोरी हो गए। घटना भिंड से ग्वालियर के बीच बस के सफर में होना बताई गई है। लेकिन चोरी का तरीका पुलिस के समझ में नहीं आ रहा है। तमाम जददोजहद के बाद पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ एक्शन लिया है।
शहर के दानाओली में रहने वाले शुद्धात्म जैन ने पुलिस को बताया कि वह सोने चांदी के गहनों के सेल्समैन और उनकी सराफा बाजार में सोने चांदी की दुकान हैं। भिंड जिले में कई सराफा कारोबारी उनके ग्राहक हैं। इसलिए गहने लेकर भिंड आना जाना लगा रहता है। सुबह करीब डेढ़ किलो वजन के सोने के गहने लेकर बस से भिंड गए थे। पूरे दिन में करीब सात- आठ लाख रुपए कीमत के गहने बेचे और गुजराती ट्रेवल्स की बस एमपी 30 पी 0196 से घर वापसी की। बस ठसाठस भरी थी इसलिए गहनों का बैग सीट के ऊपर बने लगेज रैक में रख दिया उसके सामने खुद खड़े हो गए। बस गोहद चौराहे पर पहुंची तो केबिन में सवार कई मुसाफिर उतरे, तब कंडक्टर ने उन्हें केबिन में बैठा दिया। लेकिन बैग रैक में ही रखा हुआ था। वह केबिन के बाहर झांककर लगातार बैग पर नजर रखे थे।
लेकिन कंडक्टर ने उन्हें ड्राइवर की तरफ घूमा कर बैठा दिया। इसलिए बैग से नजर हट गई। डीडीनगर चौराहे पर बस से कुछ मुसाफिर उतर गए थे। इसके बाद बस में गिने चुने मुसाफिर बचे। तब उन्होंने केबिन से बाहर आकर देखा तो बैग गायब था। जिसके बाद वहां शुद्धात्म ने बस से उतर कर महाराजपुरा थाने जाकर गहने चोरी की शिकायत की। पुलिस को उसकी सुनाई गई कहानी गले से नहीं उतर रही है जिसके जांच पड़ताल कार्रवाई के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments