G.NEWS 24 : पुलिस व प्रशासन की सक्रियता के चलते शिवाय को एट भट्टे पर छोड़ भागे अपहर्ता !

सुबह मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर अपहरण कर ले गए थे अपहर्ता, पुलिस ने मुरैना से किया सकुशल रेस्क्यू...

पुलिस व प्रशासन की सक्रियता के चलते शिवाय को एट भट्टे पर छोड़ भागे अपहर्ता !

ग्वालियर। गुरुवार सुबह सीपी कॉलोनी मुरार से अपहृत हुए बच्चे शिवाय के सकुशल मिलने पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया एवं ग्वालियर के सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है पुलिस एवं सभी के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इसके लिए डीजीपी कैलाश मकवाणा, आईजी ग्वालियर अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा ग्वालियर सहित मुरैना, भिण्ड व अन्य समीपवर्ती जिले की पुलिस के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।

पूरा मामला

बताया जाता हैं कि बच्चे को माँ स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी. बगैर नंबर की पल्सर से औ बदमाशों ने माँ की आँखों मे मिर्ची झोंकी फिर बच्चे को अगवा कर लिया। बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता है। एसपी सहित सभी अफसर मौके पऱ पहुंचे। यह मुरार के सीपी कॉलोनी की घटना है। इस घटना के बाद पुलिस ने समूचे शहर में नाकाबंदी कर दी और एसपी धर्मवीर सिंह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौक़े पर सीसीटीवी खंगाले ताकि अपहरणकर्ताओं का सुराग लग सके। 

अपहरण करने के बाद वे पदमपुर, खिरिया की तरफ से भिंड गोहद, मौ इलाके में भागे। बदमाशों को पकड़ने और बच्चे की शकुशल वापसी के लिए डीआईजी अमित सांघी समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा की गयी। महापौर ने बिगड़ती कानून व्यबस्था पर गहरी चिंता जाहिर की। बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को आईजी ग्वालियर ने 30,000 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments