G.NEWS 24 : जानें किस राज्य में है भारत का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क !

देश के हर कोने से करीब 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है...

जानें किस राज्य में है भारत का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क !

भारतीय रेलवे एक ऐसा माध्यम है, जिसमें अमिर से अमीर और गरीब से गरीब वर्ग के लोग आसानी से आरामदायक सफर करते हैं। यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। देश के हर कोने से करीब 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती है। किसी खास मौके या सीजन पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। रेलवे प्लेटफॉर्म्स को अत्याधुनिक किया जा रहा है। आए दिन नियमों में तरह-तरह के बदलाव किए जाते हैं। 

वहीं, ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन भी बनाए जाते हैं, ताकि पेसेजंर्स अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके। कुछ स्टेशन बड़े स्तर के होते हैं, तो कुछ छोटे स्तर के… जहां गिने चुने कुछ ट्रेनें ही खड़ी होती हैं। देश में करीब 70,000 रेलवे स्टेशन है, जहां से लगभग ढाई करोड़ लोग रोजाना सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, जो कि सबसे सस्ता और सुगम माध्यम माना जाता है। 

आज हम आपको ऐसे राज्य के बारे में बताएंगे, जहां सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन है। दरअसल, इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश है, जहां देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस राज्य में 9077.45 किलोमीटर पर रेलवे ने अपना जाल बिछा रखा है। यहां लगभग सभी विआईपी ट्रेनों का स्टॉपेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां लगभग 550 रेलवे स्टेशन है, जिनमें से 230 उत्तर मध्य रेलवे जोन में आते हैं, तो वहीं 170 से ज्यादा रेलवे स्टेशन उत्तर पूर्व रेलवे जोन में आते हैं। 

इस राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गोरखपुर है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म का खिताब हासिल है। इस राज्य में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस है। जिनमें मथुरा, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, आदि शामिल है। यदि आप भी इस राज्य को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ट्रेन के माध्यम से इन जगहों पर जा सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments