जिसकी जैसी नियत थी उसको वैसा ही मिला...
महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वह मिला : सीएम योगी
लखनऊ। यूपी विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर बरसे। उन्होंने महाकुंभ के खिलाफ बोलने वालों पर भी निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा है कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वह मिला। गिद्धों को लाश मिली और सुअरों को गंदगी मिली। जबकि संवेदनशील लोगों को रिश्तों की सुन्दर तस्वीर मिली। सज्जनों को सज्जनता मिली। व्यापारियों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली। जिसकी जैसी नियत थी, दृष्टि थी, उसको वैसा ही मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आपने (विपक्ष ने) महाकुंभ के बारे में जो कहा, एक जाति विशेष के व्यक्ति को महाकुंभ में जाने से रोका गया। हमने कहा था कि जो लोग सद्भावना से जाते हैं। वह जा सकते है लेकिन अगर कोई दुर्भावना से जाता है। तो वह परेशानी में पड़ जायेंगे। हमने लोगों की धार्मिक भावनाओं के लोग खिलवाड़ नहीं किया। सपा की तरह उनके सीएम के पास कुंभ की निगरानी और इसकी व्यवस्था देखने का समय नहीं था। इसलिये उन्होंने एक गैर-सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पूरी विधानसभा में यह भी कहा गया कि यह लोग सपा लगातार महाकुंभ पर टिप्पणी करते रहते हैं। इनकी मानसिकता जग जाहिर है। इनको हर चीज का विरोध करना है। काम भले ही अच्छा हो। यह वर्ष भारत के संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष है। समाजवादी कब से डॉ. अम्बेडकर को सम्मान देने लगे। कन्नौज मेडीकल कॉलेज का नाम डॉ. अम्बेडकर के नाम पर था। किसने बदल दिया वह सब को पता है।
0 Comments