G.NEWS 24 : कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खड़े ट्रक में घुसी !

तीन की मौत, एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा...

कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खड़े ट्रक में घुसी !

कोटा (राजस्थान) के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब प्रयागराज में कुंभ स्नान कर श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायलों का इलाज कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में जारी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्धि विनायक यात्रा टूर एंड ट्रेवल्स की यह बस बुधवार रात प्रयागराज से रवाना हुई थी और गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे कोटा जिले के सिमलिया क्षेत्र में ग्राम कराड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 56 यात्री सवार थे, जिनमें मंदसौर, प्रतापगढ़, मनासा, रतलाम और अन्य जगहों के श्रद्धालु शामिल थे। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशोरीलाल रेगांवर (64 वर्ष) - एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी, निवासी मंदसौर कैलाशी बाई (54 वर्ष) किशोरीलाल की पत्नी और अशोक हलवाई (35 वर्ष), निवारी मंदसौर की मौत हो गई। 

अशोक यात्रियों के लिए भोजन बनाने के लिए साथ थे। इसके अलावा, चमनलाल और पार्वती नामक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के केबिन में बैठे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कोटा जिला प्रशासन से संपर्क कर शेष यात्रियों को सुरक्षित मंदसौर पहुंचाने की व्यवस्था की। 

प्रशासन ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा, अन्य घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments