EPFO के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए खुशखबरी...
अब जल्द ही UPI के माध्यम से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा !
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी जल्द यूपीआई के माध्यम से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए ईपीएफओ ने एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है और यूपीआई-प्लेटफॉर्म्स पर अगले 2-3 महीने में इसे रोल-आउट करने के लिए NPCI के साथ चर्चा चल रही है। दरअसल, लेबर मिनिस्ट्री कमर्शियल बैंकों और आरबीआई के साथ मिलकर ईपीएफओ के डिजिटल सिस्टम्स में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है।
इसके तहत ईपीएफ के यूपीआई के साथ इंटिग्रेट होने से सब्सक्राइबर्स एक डिजिटल वॉलेट के जरिए अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ भी चर्चा चल रही है, ताकी 2-3 महीनों में इसे लागू किया जा सके। इस सुविधा को शुरू करने के पीछे का मकसद विड्राल की प्रक्रिया को आसान बनाना और यूजर एक्सपीरिएंस को इम्प्रूव करना है। यह सुविधा शुरू होने के बाद एक बार रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कर्मचारी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आसानी से क्लेम अमाउंट पा सकते है। इस नियम से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मेंबर्स को काफी सुविधा होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो EPFO कर्मचारियों को ATM से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा भी दे सकता है। लेबर मिनिस्ट्री PF सब्सक्राइर्ब्स की सुविधा के लिए ऐसा कार्ड जारी करने का प्लान कर रही है, जिससे आगे आने वाले समय में वे ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे।इस प्लान को अगले साल मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है। हालांकि नियोक्ता का योगदान कर्मचारी के वेतन के आधार पर निर्धारित रहेगा, जिससे नियोक्ता पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
0 Comments