क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया...
आम बजट में MSME और स्टार्टअप के लिए फंडिंग से विकास को मिलेगी गति : चेम्बर
ग्वालियर। लोकसभा में शुक्रवार को केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए केन्द्रीय आम बजट से देश की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। बजट में एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाने, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किए जाने व गारंटी फीस में भी कमी किए जाने, 500 करोड़ की लागत से एआई एजुकेशन से जुड़े एक्सिलेंस सेंटर्स स्थापित किए जाने सहित न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपये तक की आय को आयकर से छूट दिए जाने की घोषणा का मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने स्वागत किया है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल व पदाधिकारियों ने केन्द्रीय आम बजट 2025-26 को विकासोन्मुखी बजट बताते हुए कहा है कि आयकर की सीमा में छूट से मध्यम वर्ग को काफी लाभ होगा। साथ ही बजट में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किए जाने से देश की आर्थिक वृद्धि को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा। पदाधिकारियों ने कहा है कि ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल गुड्स को एक्जम्पटेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल किए जाने से इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे तथा मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल गुड्स को एक्जम्पटेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल होने से मोबाइल की कीमते कम होगी।
इसके साथ ही 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी समाप्त किए जाने से ये दवाएँ सस्ती होने एवं उड़ान स्कीम के जरिए अगले 10 वर्ष में 120 नए शहरों को जोडऩे की योजना भी सराहनीय है। पदाधिकारियों ने बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किए जाने सहित महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने तथा बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की है।
0 Comments