बड़े निवेशकों से ग्वालियर में निवेश पर की चर्चा...
“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में MPCCI प्रतिनिधि मण्डल हुआ शामिल
ग्वालियर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आज प्रदेश की राजधानी में प्रारम्भ हुई “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में MPCCI अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में चेम्बर का प्रतिनिधि मण्डल शामिल हुआ। इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश को अजब-गजब और सजग प्रदेश बताया और प्रदेश की जमकर प्रशंसा की। प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष अग्रवाल, रामकुमार चौपड़ा, आशीष अग्रवाल सहित सदस्य जय गुप्ता, प्रभात चौपड़ा व सुदर्शन झंवर शामिल हुए।
उपरोक्त GIS में शामिल होने के पश्चात् चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री-माननीय डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला व भरत यादव से भी भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सभी से म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर में पधारने का आग्रह किया, ताकि ग्वालियर अंचल में नवीन निवेश पर चर्चा की जा सके।
साथ ही, समिट में शामिल हुए बड़े निवेशकों से भी चर्चा की और उन्हें ग्वालियर आमंत्रित किया। डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया है कि आज भोपाल में आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में MPCCI प्रतिनिधि मण्डल द्वारा की गई बातचीत के आधार पर यह विश्वास किया जा सकता है कि ग्वालियर के लिहाज से यह GIS काफी सफल होगी और ग्वालियर में बड़ा निवेश शीघ्रातिशीघ्र आएगा, ऐसी आशा है।
0 Comments