सभी अतिथियों एवं डेलीगेट्स के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत...
तीन दिवसीय कांफ्रेंस HICON 25 के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर की वार्ता
ग्वालियर। दिनांक 15.02.2025 (शनिवार) को कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर, शीतला सहाय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज ग्वालियर, पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा, मध्य प्रदेश नर्सिंग होम ऐसोसिएशन ग्वालियर, द नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कांफ्रेंस HICON 25 के दूसरे दिन की शुरुआत सभी अतिथियों एवं डेलीगेट्स के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई।
दीप प्रज्वलन करने के लिए मुख्य अतिथि माननीय नरेंद्र सिंह तोमर (विधानसभा अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य), विशिष्ट अतिथि सतीश सिंह सिकरवार (विधायक ग्वालियर), एवं सम्माननीय अतिथि डॉ. दीपिका सेसिल खाका (नर्सिंग एडवाइजर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज भारत सरकार), डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (डायरेक्टर कैंसर हॉस्पिटल), डॉ. अर्चना श्रीवास्तव (डायरेक्टर पी. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग), डॉ. सी. पी. बंसल (प्रेसिडेंट नर्सिंग होम ऐसोसिएशन), डॉ. ब्रजेश सिंघल (आई. एम. ए. प्रेसीडेंट ग्वालियर), डॉ. अचला सहाय शर्मा (एच.ओ.डी. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, जे. ए. हॉस्पीटल ग्वालियर), डॉ. वीरेन्द्र गंगवाल (ट्रस्टी जनविकास न्यास), चार्टर्ड अकाउंटेंट जी. डी. लड्ढा (को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर कन्वेनर), कमल माखीजान (पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा.), लालजी जादौन (पूर्व सभापति (नगरनिगम ग्वालियर), डॉ. जी. एस. राजपूत (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कैंसर हॉस्पिटल), डॉ. एस. पी. त्रिपाठी (उप अधीक्षक कैंसर हॉस्पिटल), मीरा श्रीवास्तव (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पी जी कॉलेज ग्वालियर), मिस सुप्रिया गर्ग (सोवेनियर डिजायनर एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर) उपस्थित रहे।
सभी सम्मानित अतिथियों ने सोवेनियर का अनावरण किया। उद्घाटन पश्चात देशभर से आए हुए विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में शामिल हो कर विभिन्न विषयों पर अपनी वार्ता दी। आज का कार्यक्रम कल्चरल प्रोग्राम से सम्पन्न हुआ।
0 Comments