फर्जी पुरस्कार देकर लोगों से लाखों रुपये वसूले...
DSI फिल्म फेस्टिवल' के आयोजकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज !
मुंबई पुलिस ने 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के आयोजकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अनिल मिश्रा और उनके बेटे अभिषेक मिश्रा ने फर्जी पुरस्कार देकर लोगों से लाखों रुपये वसूले। वे सरकारी अधिकारियों के फर्जी पत्रों और तस्वीरों का इस्तेमाल कर विभिन्न कंपनियों और सरकारों से प्रायोजन भी हासिल कर रहे थे।
अनिल मिश्रा खुद को इस फेस्टिवल का संस्थापक बताते हैं और बॉलीवुड से जुड़े लोगों को यह अवार्ड देकर प्रतिष्ठित 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' का भ्रम पैदा करते थे। हालांकि, असली दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। पुलिस ने जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है और मामले की जांच जारी है।
0 Comments