अन्डर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट में लिए 17 विकेट...
ग्वालियर का नाम रोशन करने वाली वैष्णवी शर्मा का CMHO एवं DHO-2 ने किया स्वागत
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने महिला अन्डर 19 में वर्ल्ड कप क्रिकेट में 17 विकेट लेने वाली पीसीपीएनडीटी एक्ट ग्वालियर की ब्रांड एम्बेसडर बेटी कुमारी वैष्णवी शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने ब्रांड एम्बेसडर बेटी कुमारी वैष्णवी शर्मा को शुक्रवार को उनके घर सरस्वती नगर जाकर सम्मान किया साथ ही उनके माता-पिता का भी सम्मान किया और बधाई दी।
साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह एवं जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर के द्वारा बनाई गई ब्रांड एंबेसडर बेटी कुमारी वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया में हुये अंडर 19 महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक ली उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 4 ओवर में 5 रन दिये एवं हैट्रिक के साथ 5 विकेट लेकर इतिहास रच ग्वालियर जिले का ही नहीं प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया उन्होंने कुछ 6 मैच में 17 विकेट लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि वैष्णवी को स्वास्थ्य विभाग ने पीसी एवं पीएनडीटी के तहत उनका चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया था।
वैष्णवी क्रिकेट में देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ ग्वालियर जिले में भी आमजन को कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी-बेटा के भेद-भाव को समाप्त करने के लिए भी जागरूक करेंगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पिता डॉ. नरेंद्र शर्मा जीवाजी विश्वविद्यालय में ज्योतिष के प्रोफेसर हैं और लगभग 7 वर्षो से ज्योतिष पढ़ा रहे हैं। पीसीपीएनडीटी एक्ट ग्वालियर की ब्रांड एम्बेसडर बेटी वैष्णवी शर्मा को उनकी उपलब्धि पर जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला ग्वालियर ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments