कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर द्वारा छतरपुर जिले में...
5 दिवसीय निशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर में 251 कन्याओं का विवाह समारोह आज
छतरपुर। कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर द्वारा छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में दिनांक 22 से 26 फरवरी तक 5 दिवसीय निशुल्क कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम द्वारा 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे विवाह पूर्व होने वाले हल्दी मेहदी आदि कार्यक्रमों के लिए लोगो का आना अभी से शुरू हो गया है। धाम पर आने वाले सभी लोगो को धार्मिक लाभ के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके एवं जो लोग संकोच या अन्य कारणों से अस्पताल तक नहीं पहुंचते है। उन्हें जाँच एवं परामर्श उपलब्ध कराने हेतु कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान द्वारा आधुनिक मशीनो एवं 20 से 25 लोगो की अनुभवी टीम के साथ धाम पर ही शिविर का आयोजन किया है।
शिविर में महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर की जाँच हेतु चलित मेमोग्राफी वेन, बच्चेदानी के कैंसर की जाँच हेतु पेप स्मीयर, पुरुषो में मुँह में होने वाले कैंसर की जाँच हेतु थर्मल स्कैन एवं अन्य सभी जांचे शिविर स्थल पर ही निशुल्क उपलब्ध कराई गयी है। पिछले ३ दिनों में लगभग २०० लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिए है। शिविर में अभी तक 17 मेम्मोग्राफी,10 पेप स्मीयर, १८ ओरल स्क्रीनिंग की जाँच की गयी है। साथ ही संभावित कैंसर के १० मरीजों को आगे की जाँच एवं इलाज के लिए ग्वालियर रेफेर किया गया है।
0 Comments