CMHO ने अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 के अंतर्गत...
अनियमितताएं मिलने पर 4 नर्सिंग होम/अस्पतालों को दिया बंद करने का नोटिस !
ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 के अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के बेड संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन में अनियमतिता मिलने पर 4 नर्सिंग होम/अस्पतालों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला क्षय अधिकारी डॉ.विजय पाठक से निम्न 4 नर्सिंग होम/ अस्पतालों का निरीक्षण कराया गया जिनमें बेड संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं में अनियमितता पर चारों अस्पतालों के संचालको को बंद करने का एक मास का नोटिस जारी किया गया जिनको नोटिस जारी किया गया उनमें
- संचालक प्रताप होस्पीटल एस. आर. एस.शिक्षा प्रसार कैंपस ब्लॉक 'ए ' उटीला मुरार ग्वालियर।
- संचालक साइंस श्रद्धा और हेल्थ केयर सेंटर (रन वाय साइन श्रद्धा हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट सोसाइटी ) ग्राम धनेली ग्वालियर।
- संचालक टीकेएस हॉस्पिटल 11 बिजौली रोड बड़ागांव मुरार ग्वालियर।
- संचालक आयु चिकित्सालय रन वाय अमायविक्रमा इंस्टिट्यूट ग्वालियर खारिया मोदी बड़ागांव ग्वालियर।
किन अस्पतालों में क्या कमी मिली -
- प्रताप होस्पीटल एस. आर. एस. शिक्षा प्रसार कैंपस ब्लॉक 'ए ' उटीला मुरार ग्वालियर।
1. निरीक्षण के दौरान भौतिक मिलान अनुसार 180 बेड के स्थान पर सिर्फ 28 बेड पाये गये है।
2. अस्पताल में कोई भी चिकित्सक / नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था।
3. अस्पताल का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर रखा था।
- संचालक साइंस श्रद्धा और हेल्थ केयर सेंटर (रन वाय साइन श्रद्धा हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट सोसाइटी ) ग्राम धनेली ग्वालियर-
1. निरीक्षण के दौरान भौतिक मिलन अनुसार 125 बेड के स्थान पर सिर्फ 32 बेड पाए गए।
2. अस्पताल में कोई भी चिकित्सक /नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था
3. अस्पताल का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखा था।
- संचालक टीकेएस हॉस्पिटल 11 बिजौली रोड बड़ागांव मुरार ग्वालियर-
1.अस्पताल पंजीकृत स्थान पर निरीक्षण के दौरान होना नहीं पाया गया है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है संपर्क करने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया।
- संचालक आयु चिकित्सालय रन वाय अमायविक्रमा इंस्टिट्यूट ग्वालियर खारिया मोदी बड़ागांव ग्वालियर-
1. अस्पताल पंजीकृत स्थान पर निरीक्षण के दौरान होना नहीं पाया गया इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपके द्वारा अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है संपर्क करने पर ना ही अस्पताल की लोकेशन भी शेयर नहीं की गई।
उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
0 Comments