G.NEWS 24 : कैलाश टॉकीज के पास 3 लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

लगातार मदद की गुहार लगाता रहा...

कैलाश टॉकीज के पास 3 लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

ग्वालियर। इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित कैलाश टॉकीज के पास एक युवक की तीन लोगों ने पिटाई कर दी। एक व्यक्ति लगातार डंडे से उसकी पीठ और पैरों पर वार कर रहा था, जबकि दूसरा साथी उसकी छाती पर पैर रखकर खड़ा हो गया। घटना मंगलवार सुबह की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो मिलने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है। पिटाई करने वालों की पहचान कैलाश टॉकीज के मैनेजर और दो कर्मचारियों के रूप में हो चुकी है। 

हालांकि, अब तक इस मामले की कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। वीडियो एक मिनट 6 सेकेंड का है। इसमें तीन युवक लाठी-डंडों से एक व्यक्ति की पिटाई करते दिख रहे हैं, जबकि आसपास खड़ी भीड़ तमाशा देख रही है। सडक़ पर मारपीट करने के बाद हमलावर उसे खींचकर कैलाश टॉकीज के अंदर ले जाते हैं, जहां दोबारा उसकी पिटाई की जाती है। इसके बाद, एक व्यक्ति पीडि़त युवक की छाती पर पैर रखकर खड़ा हो जाता है। 

मारपीट के दौरान युवक लगातार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले कैलाश टॉकीज के मैनेजर और दो कर्मचारी हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments