जमीन के नामांतरण के बदले...
23 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा
शिवपुरी जिले के पिछोर में लोकायुक्त की टीम ने जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत लेते हुए पटवारी दिग्विजय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उनके सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर पर हुई, जहां रिश्वत का लेन-देन हो रहा था। इस मामले में मकान मालिक प्रहलाद वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है।
लोकायुक्त निरीक्षक ब्रज मोहन नरवरिया के अनुसार, छिरवाहा निवासी शंकर लोधी ने लोकायुक्त ग्वालियर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने जमीन के नामांतरण के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 25 हजार में तय हुआ। इस सौदे के तहत पटवारी ने पहले ही 2 हजार रुपए ले लिए थे।
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को बाकी बचे 23 हजार रुपए के साथ पटवारी के पास भेजा। जैसे ही दिग्विजय सिंह ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
0 Comments