G.NEWS 24 : कैट का ग्वालियर-चंबल संभाग का व्यापारिक सम्मेलन 21 फरवरी को

4 व्यापारियों को मिलेंगे "बिजनेस लीडर अवार्ड" एवं 5 युवा उद्यमियों को "यंग एचीवर्स अवार्ड"...

कैट का ग्वालियर-चंबल संभाग का व्यापारिक सम्मेलन 21 फरवरी को

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा आगामी 21 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिले के व्यापारी सम्मिलित होंगे। 

सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत सरकार के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे, जबकि अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र नई दिल्ली के सांसद प्रवीन खंडेलवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,कैट राजस्थान के चेयरमेन सुरेश पाटौदिया, कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। 

प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रभात चौपड़ा, संयोजक नितिन अग्रवाल एवं नितिन गोयल ने बताया कि संस्कृति बैंकट, मेला परिसर के पीछे शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में जीएसटी, डिजिटल पैमेन्ट, मुद्रा लोन, खाद्य विभाग की समस्याओं सहित अनेक विषयों पर चर्चा होगी। कैट पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक व्यापारियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments