G.NEWS 24 : ग्वालियर व्यापार मेले में 2050 करोड़ का ऐतिहासिक व्यापार हुआ : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

प्रकृति की संरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने कारोबार को ग्रीन स्वरूप दें...

ग्वालियर व्यापार मेले में 2050 करोड़ का ऐतिहासिक व्यापार हुआ : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापारी वर्ग से तीन आह्वान करते हुए कहा है कि युवा शक्ति में अधिकाधिक निवेश किया जाए, प्रकृति की संरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने कारोबार को ग्रीन स्वरूप दें एवं खुद को नई तकनीक में ढालते हुए इसका सतर्कता से उपयोग करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के नवनिर्माण एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व में तीन महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं, भारत को आत्मनिर्भर बनाना, 2047 तक विकसित भारत का निर्माण एवं देश को पुन: विश्वगुरु के रूप में प्रतिस्थापित करना।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त उदगार गुरुवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा मेला परिसर के संस्कृति बैक्वट हॉल में आयोजित ग्वालियर-चंबल संभाग के व्यापारियों के महासम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक से निर्वाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल का ग्वालियर चंबल अंचल के व्यापारीगण की ओर से व्यापार हितों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सतत संघर्ष के लिए भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंधिया ने कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल को साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। 

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने ग्वालियर नगर के 4 व्यापारियों को ‘‘बिजनेस लीडर अवार्ड‘‘ एवं 5 युवा उद्यमियों को ‘‘यंग एचीवर्स अवार्ड‘‘ से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। ‘‘बिजनेस लीडर अवार्ड 2025‘‘ से अलंकृत होने वालों में एसआरजी एल्यू प्रा. लि.के उदय गुप्ता, कोलारस के रियल एस्टेट व्यवसाई सुनील जैन एवं डबरा के ज्वैलर्स सुजीत अग्रवाल शामिल थे तो ‘‘यंग एचीवर्स अवार्ड‘‘ से अलंकृत हुए युवा व्यापारियों में जय निगोतिया, आयुष अग्रवाल एवं अंकुर चांडक शामिल रहे।

  सिंधिया ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत बदल चुका है, विश्व पटल पर नवसूर्य का उदय हुआ है। उपलब्धियों भरे नए सफर पर देश निकल चुका है। उन्होंने राष्ट्र के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विकास में नौ करोड़ व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा सांसद प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में किए गए प्रयासों को स्तुत्य बताते हुए कहा कि प्रवीण खंडेलवाल जैसे व्यक्तित्वों ने सही अर्थों में ग्वालियर के गौरव स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की संकल्पना एवं कालजई स्वप्न को जमीन पर साकार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक के साथ आर्थिक स्वतंत्रता देने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी की बनती है और इस अभियान में कैट का योगदान अतिमहत्वपूर्ण है।

 उन्होंने कहा कि देशभर के व्यापारियों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जो अथक प्रयत्न सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने किए हैं, ठीक उसी तर्ज पर कार्य करते हुए मप्र के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने ग्वालियर चंबल अंचल सहित प्रदेश भर के व्यापारियों को आत्मगौरव से भरते हुए उनके संघर्ष की कमान संभाली है। इस अवसर पर श्रीमंत सिंधिया ने ग्वालियर के चहुंमुखी विकास के लिए अत्याधुनिक एयरपोर्ट, बस स्टेंड, थ्रीलेन एलीबेटेड रोड, आगरा से ग्वालियर तक सिक्स लेन कोरिडोर, चंबल से ग्वालियर तक पानी लाने आदि निर्माणाधीन महत्वपूर्ण प्रकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा ग्वालियर विकास की नई करवट ले रहा है। 

इससे पूर्व कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने ग्वालियर चंबल अंचल के व्यापारियों द्वारा किए गए अपने हदयग्राही नागरिक अभिनंदन के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उनका सकल्प है कि वे भले ही सांसद बन जाएं अथवा कुछ और लेकिन अपने भीतर के व्यापारी को कभी मरने नहीं देंगे। वे देश के ऐसे एकमात्र सांसद हैं जो आज भी दिल्ली में पटरी पर बैठकर काम करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में छोटे मझौले व्यापारियों के लिए शुरू की गई मुद्रा लोन, स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में अब बारह लाख तक की आमदनी को टैक्सफ्री कर दिया गया है, जाहिर है कि इसका लाभ छोटे व्यापारियों को होगा। मोदी सरकार ने पहली बार देश में व्यापारियों की सार्थकता को सिद्ध किया है। प्रधानमंत्री की यही मंशा है कि छोटे व्यापार को बड़ा व्यापार कैसे बनाया जाए।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि एक नवंबर 1956 की जब मप्र का गठन हुआ, उस वक्त ग्वालियर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर था जो राजधानी भी थी लेकिन बाद के वर्षों में विकास के मामले में ग्वालियर तेजी से पिछड़ता गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभावशाली नेतृत्व में ग्वालियर को वही पुराना सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए भागीरथी अभियान चलाया जा रहा है। सम्मेलन के प्रारंभ में कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने आज आयोजित सम्मेलन के उद्देश्यों एवं कैट द्वारा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों व अभी तक की अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैट दिल्ली के अध्यक्ष विपिन आहूजा, राजस्थान के चेयरमेन सुरेश पाटौदिया, कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, विधायक मोहनसिंह राठौड़, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, सुश्री गरिमा वैश्य, अशोक गोयल, राजकुमार कुकरेजा मंचासीन थे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित ग्वालियर-चंबल संभाग के व्यापारियों के इस सम्मेलन में ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिले के व्यापारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। 

सम्मेलन के प्रारंभ में अतिथिगण का स्वागत कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, कैट ग्वालियर के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रभात चौपड़ा, संयोजक नितिन अग्रवाल, डॉ वीके गंगवाल, दिलीप पंजवानी, हरिओम चौरसिया, आकाश जैन एवं नितिन गोयल आदि ने किया। कार्यक्रम में जीएसटी, डिजिटल पैमेन्ट, मुद्रा लोन एवं खाद्य विभाग की समस्याओं सहित व्यापारी हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। कैट पदाधिकारियों ने कहा कि संकल्प जताया कि उनका संगठन प्रत्येक स्थिति में व्यापारियों के साथ खड़ा हुआ है एवं व्यापारियों को उनके व्यापार व्यवसाय के लिए निर्विघ्न माहौल उपलब्ध कराने तक संघर्ष की यह मशाल प्रज्वलित रहेगी। सम्मेलन का संचालन प्रभात चौपड़ा एवं आभार प्रकट मुकेश जैन ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments