7 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की FIR...
महाकुंभ 2025 को लेकर भ्रामक पोस्ट करना पड़ा भारी !
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 13 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर की गई मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने मिस्र में 2020 में हुए अग्नि कांड के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाने की कोशिश की। इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ‘महाकुंभ में तीसरी बार आग लगी, महाकुंभ बस स्टैंड पर 40 से 50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं।’
पुलिस द्वारा जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त वीडियो 14 जुलाई 2020 को मिस्र के काहिरा उपनगर में तेल रिसाव के कारण लगी आग का था, जिसका खंडन कुम्भ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी किया गया। इसके बावजूद, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस वीडियो को महाकुंभ से जोड़ते हुए गलत जानकारी फैलानी शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि इन अकाउंट्स द्वारा महाकुंभ के आयोजन को बदनाम करने और प्रशासन के प्रति नकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से झूठी जानकारी फैलाई गई। यूपी पुलिस ने इन अकाउंट्स के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में FIR दर्ज कराई है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। महाकुंभ मेला से जुड़ी अन्य भ्रामक पोस्ट पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक महीने में सोशल मीडिया पर कुल 53 अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जो महाकुंभ से जुड़े अफवाह फैलाने में संलिप्त थे।
बता दें कि इनमें से कुछ अकाउंट्स ने कुम्भ मेला क्षेत्र में फायर सर्विस द्वारा की गई मॉक ड्रिल को असली आग की घटना बताकर अफवाह फैलाने की कोशिश की, वहीं कुछ ने नेपाल और गाजीपुर की घटनाओं के वीडियो को महाकुंभ से जोड़ा था। पुलिस द्वारा महाकुंभ की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की 24X7 मॉनिटरिंग की जा रही है। DGP प्रशांत कुमार ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को बिना सत्यापित किए शेयर न करें और जिम्मेदार नागरिक बनें। पुलिस अब सोशल मीडिया कंपनियों से इन अकाउंट्स को चलाने वालों की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
0 Comments