G.NEWS 24 : कलेक्टर की जन-सुनवाई में इस बार 154 लोगों की हुई सुनवाई

बल्ली का पक्के मकान का सपना होगा पूरा, जन-सुनवाई ने दिया सहारा...

कलेक्टर की जन-सुनवाई में इस बार 154 लोगों की हुई सुनवाई 

ग्वालियर। जिले के दूरस्थ ग्राम बरौआ निवासी बल्ली गौड़ के पक्के घर का सपना जल्द ही साकार होगा। सरकार द्वारा संचालित जन-सुनवाई उनके सपने को पूरा करने का माध्यम बनी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचे बल्ली की पात्रता का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार के माध्यम से परीक्षण कराया। इसके बाद बल्ली को बताया कि आपकी पात्रता बनती है। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत आपको मकान बनाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। यह खुशखबरी सुनकर बल्ली गदगद हो गए और खुशी-खुशी अपने घर लौटे। 

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 154 लोगों की सुनवाई हुई। कलेक्टर श्रीमती चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर इन सभी की समस्यायें सुनीं। साथ ही सभी के आवेदनों के निराकरण के लिये कार्रवाई आगे बढ़ाई। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 154 आवेदनों में से 72 आवेदन दर्ज किए गए। शेष आवेदन 82 आवेदन आवश्यक टीप दर्ज कर विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिये सीधे ही दिए गए हैं। एक महिला को आर्थिक मदद मिलने में आ रही तकनीकी बाधा भी कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जन-सुनवाई में दूर करा दी। 

इस महिला के पति का निधन हो चुका था। पर गरीबी रेखा की सूची में महिला का नाम न होने से उसे परिवार सहायता व संबल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। परिवार के मुखिया का नाम होने पर शेष सभी सदस्यों का बीपीएल सूची में नाम होने का प्रावधान है। इस आधार पर कलेक्टर ने महिला का नाम बीपीएल सूची में शामिल कर उसे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ऐसी अन्य समस्याओं का समाधान इस बार की जन-सुनवाई में किया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये राजस्व अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments