G.NEWS 24 : 13 साल पहले अपहृत हुई नाबालिग को किया सकुशल बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत...

13 साल पहले अपहृत हुई नाबालिग को किया सकुशल बरामद

ग्वालियर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना झांसीरोड पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13 साल पहले अपहृत हुई नाबालिग को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस मामले में कार्रवाई की गई। 05 अक्टूबर 2012 को फरियादिया दीपिका (परिवर्तित नाम) निवासी नाका चन्द्रवदनी, ग्वालियर ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

प्रारंभिक जांच में मामला अपहरण का पाया गया और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देखी गई है। आज 07 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने पीड़िता की मां को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर उक्त युवती की पहचान कराई, जिसे उसकी मां ने अपनी बेटी बताया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दस्तयाब कर लिया। दस्तयाब की गई युवती वर्ष 2012 से लापता थी। इस दौरान पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अन्य राज्य में मजदूरी करने चले गए थे। 

ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष टीम ने प्रयास जारी रखे और अंततः 13 साल बाद उसे सकुशल खोज निकाला। परिजनों ने ग्वालियर पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, थाना प्रभारी करहिया देवेंद्र लोधी, थाना डबरा शहर से सउनि गोवर्धन, महिला आरक्षक आरती दुबे, आरक्षक रवि और पवन सिकरवार का विशेष योगदान रहा। ग्वालियर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान अभियान गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए लगातार जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments