यातायात नियम संबंधी निबंध, पोस्टर पेंटिंग, क्विज प्रतियोगित में विजेता छात्र/छात्राओं को किया पुरस्कृत ...
यातायात पुलिस ग्वालियर का ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ जागरूकता अभियान संपन्न !
ग्वालियर। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आमजन में यातायात जागरूकता बढाने के लिए दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर उक्त जागरूकता अभियान के दौरान जिले में ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उक्त ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ जागरूकता अभियान का समापन 3 फरवरी को संपन हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, के०आर०जी० कॉलेज, किडीज कॉर्नर हाईस्कूल, माधव कॉलेज, आकाश इंस्टीट्यूट, एनएसएस के छात्रों, स्कूलों के बस चालक एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
समापन के दौरान नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यातायात नियम से संबंधित नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से नेहा जादौन, गूंज एफ०एम० से कृति सिंह, आकाश इंस्टीट्यूट से नीरज केन, अनूप अग्रवाल, के.आर.जी कॉलेज से डॉ संगीता सोमवंशी, माधव महाविद्यालय से डॉ संजय पांडे, किडीज कॉर्नर स्कूल संचालक विजय कुमार गर्ग, अपोलो हॉस्पीटल से डॉ0 राकेश शर्मा एवं उनकी टीम उपस्थित रहीं। जिन्होन ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के मुख्य आथित्य में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी,भापुसे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम ग्वालियर के उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड निरी0 एस.एस तोमर, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरी0 सुनील सिकरवार एवं यातायात प्रभारी गोला का मंदिर सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर के द्वारा संपादित कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक जेंडेन लिंगजर्पा,भापुसे व सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा यातायात नियम संबंधी निबंध, पोस्टर पेंटिंग, क्विज प्रतियोगित में विजेता छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किये गये।
0 Comments