G News 24 : प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यों की वार्षिक बैठक में शामिल हुईं महापौर डा.शोभा सिकरवार !

  वार्षिक बैठक ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित की गई है...

प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यों की वार्षिक बैठक में शामिल हुईं महापौर डा.शोभा सिकरवार !

ग्वालियर। प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यों की वार्षिक बैठक ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित की गई है। बैठक में ग्वालियर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने शहर विकास के संबंध में अपने सुझाव दिए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

जिसमें मप्र. एवं अन्य प्रदेशों के महापौरों के प्रदेश की राजधानी भोपाल आगमन पर पदीय गरिमा के अनुरूप निवास आदि की समुचित व्यवस्था की दृष्टि से प्रस्ताव पर चर्चा की गई। नगरीय निकायों के कुशल संचालन की दृष्टि से नवाचारों के माध्यम से तकनीकी, पर्यावरणीय, स्वच्छता, स्वास्थ्य को लेकर अनुकरणीय कार्य किये जा रहे है। उदाहरण के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर गौरवमयी उपलब्धियां अर्जित की जा रही हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments