G News 24 : आगरा से महाकुंभ स्नान करने गए युवक की मौत,पत्नी संगम नोज पर एक घंटे करती रही इंतजार !

 पत्नी के सामने से ही निकली  एंबुलेंस,लेकिन उसे क्या पता कि इसमें उसका पति जा रहा है !

आगरा से महाकुंभ स्नान करने गए युवक की मौत,पत्नी संगम नोज पर एक घंटे करती रही इंतजार !

आगरा से महाकुंभ स्नान करने गए युवक की मौत, पत्नी संगम नोज पर एक घंटे इंतजार करती रही, पति को लेकर एंबुलेंस पत्नी के सामने से ही निकली। मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के सैंया के गांव अईला के निवासी 35 साल के रामनरेश सिंह पुणे में काम करते हैं। वे गांव आए हुए थे, गांव से महाकुंभ स्नान के लिए डबल डेकर बस आई थी उसमें 60 लोग थे। बस में रामनरेशन अपनी पत्नी सीमा के सााि आए थे। सोमवार सुबह बेला कछार पार्किंग में बस खड़ी कर दी। इसके बाद सभी लोग पैदल ही संगम नहाने के लिए निकले।

600 रुपये में बाइक से रामनरेश और सीमा संगम तक गए

गांव के लोग पैदल पैदल संगम के लिए चल दिए, जबकि रामनरेश ने 600 रुपये में बाइक कर ली और संगम पर गांव के लोगों से पहले पहुंच गए। संगम नोज पर पहुंचने के बाद रामनरेश पहले स्नान करने चले गए, पत्नी को सामान के साथ वहीं बिठा दिया।

एक घंटे तक इंतजार करती रही सीमा, एंबुलेंस भी सामने से निकली

करीब एक घंटे तक सीमा इंतजार करती रही लेकिन रामनरेशन स्नान करने के बाद नहीं आए। इससे वह परेशान हो गई और संगम नोज की तरफ पहुंच गई वहां उसने लोगों से पूछा तो उन्हें बताया कि एक युवक को एंबुलेंस लेकर आई है, वह एंबुलेंस सीमा जहां बैठी थी वहीं से होकर गई थी। सीमा पूछते हुए अस्पताल पहुंची।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत !

सीएम अस्पताल पहुंची वहां रामनरेश का शव रखा हुआ था। सीमा का रो रोकर बुरा हाल था। सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. मुकेश कुमार कौशिक का कहना है कि रामनरेश की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments