G News 24 : शिवराज सिंह चौहान और डॉ. मोहन यादव ने रायसेन से की शहरी भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत !

 'नक्शा' कार्य के लिए 194 करोड़ का बजट निर्धारित...

शिवराज सिंह चौहान और डॉ. मोहन यादव ने रायसेन से की शहरी भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत !

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 18 फरवरी 2025 को रायसेन जिले से "नक्शा" कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। यह एक वर्षीय पायलट प्रोग्राम शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए शुरू किया जा रहा है, जिसमें 26 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 152 शहरों का सर्वेक्षण किया जाएगा।

₹194 करोड़ के बजट से इस पहल का उद्देश्य शहरी भूमि रिकार्ड्स के निर्माण और प्रबंधन में सुधार करना है, जिससे भूमि स्वामित्व और लेन-देन में पारदर्शिता और दक्षता आएगी। कार्यक्रम को ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिससे शहरी विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

शहरी भूमि रिकार्ड्स में डिजिटल परिवर्तन: 'नक्शा' कार्यक्रम से पारदर्शिता और विकास को मिलेगी गति

"नक्शा" (National Geospatial Knowledge-based Land Survey of Urban Habitations) कार्यक्रम, केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग द्वारा शुरू किया गया है, जो डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी भूमि रिकार्ड्स के लिए एक सटीक भू-स्थानिक डाटाबेस तैयार करना है, जिससे भूमि प्रशासन में सुधार और पारदर्शिता आएगी।

कार्यक्रम में जीआईएस तकनीक और हवाई सर्वेक्षणों के जरिए शहरी भूमि रिकार्ड्स को अपडेट किया जाएगा, जिससे भूमि उपयोग, संपत्ति लेन-देन और शहरी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसके परिणामस्वरूप शहरी निकायों के वित्तीय मामलों में सुधार, प्रापर्टी टैक्स कलेक्शन में वृद्धि और विकास कार्यों में गति आएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम के साथ "वाटरशेड यात्रा" का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।


 



Reactions

Post a Comment

0 Comments