अंतर विभागीय स्वच्छता प्रीमियम ...
न.नि.ग्वालियर के लीग मैच में प्रथम दिवस सम्पत्तिकर विभाग एवं गौशाला रहीं विजयी !
ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। एम.एल. बी मैदान पर खेले गए दो मैच में सम्पत्ति कर विभाग एवं गौशाला विजयी रहे। इसके साथ ही मैच के दौरान आमजनों से फीडबैक भी लिया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ग्वालियर के अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस सम्पत्तिकर व भडांर, विधि विभाग के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें 6 विकेट से सम्पत्तिकर विजयी रहा। इसके बाद दूसरा मैच गौशाला व परिषद कार्यालय के बीच खेला गया जिसमें अच्छी बल्लेबाजी करते हुए गौशाला विजयी रही। इसके बाद स्वच्छता की फीडबैक भरवाया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
19 फरवरी को इनके मध्य होगा मैच
19 फरवरी को सुबह 8 बजे जीएडी व जनकार्य तथा सुबह 9ः30 बजे रेवेन्यू व फायर ब्रिगेड के बीच मैच खेला जाएगा। दोपहर 2ः30 बजे पार्क व विद्युत तथा दोपहर 4 बजे चिडियाघर व वर्कशॉप के बीच मैच खेला जाएगा। सभी मैच एमएलबी ग्राउंड पर खेले जाएगें।
0 Comments