क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी सुनी गई समस्याएं ...
अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश !
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 6 राय कॉलोनी घासमंडी निवासी श्री अंकित राय ने आवेदन देते हुए बताया कि गली में जानवरों को बांधकर गंदगी फैलाई जा रही है। जिस कारण आमजन को निकलने मंे भी काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 34 जलाल खॉ की गोठ निवासी श्रीमती वंदना माहौर ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके पड़ोसियों द्वारा सरकारी नाली पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान बना ली है, जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी सडक पर बहता रहता है।
आये दिन गंदगी को लेकर झगड़े होते हैं, आवेदिका ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 60 ग्राम मेहरा निवासी मोहन सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय भूमि पार्क स्थित सारिका नगर में बिजली घर के पास भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पार्क पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है। आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध सहित निगम से संबंधित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने अपर आयुक्त को दिये।
अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 34 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।
क्षेत्रीय कार्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं
शहर के नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए निगम मुख्यालय पर न आना पडे। इसके लिए नगर निगम के सभी 25 क्षेत्रीय कार्यालय पर भी जनसुनवाई की गई। जिसमें सभी जनमित्र केन्द्र पर आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया गया।
0 Comments