जानलेवा हमले में तीन शिष्य भी हुए हैं घायल...
महाकुंभ नगर से बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर जानलेवा हमला !
महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और उनके शिष्यों पर जानलेवा हमला हुआ है. बुरी तरह से घायल कल्याणी नंद गिरी और उनके तीन शिष्यों को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याण नंद गिरि पर गुरुवार रात जानलेवा हमला किया गया. सेक्टर-18 में दबंगों ने उनकी कार रोककर उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में कल्याण नंद गिरि के अलावा उन्हें बचाने आए चार अन्य किन्नर भी घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया. गंभीर रूप से घायल महामंडलेश्वर को पहले मेला के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.
किन्नरअखाड़े के संतों पर पहले भी हुआ हमला
यह पहली बार नहीं है जब किन्नर अखाड़े के संतों पर हमला हुआ हो. पांच दिन पहले सनातन किन्नर धाम एवं अखाड़ा की प्रमुख हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हिमांगी सखी का आरोप है कि शनिवार रात हथियारों से लैस करीब दो दर्जन हमलावरों ने उनके शिविर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं, हमलावर लगभग दस लाख रुपये के सोने के जेवर भी लूट ले गए. हिमांगी सखी ने बताया कि आठ से दस चारपहिया गाड़ियों में आए हमलावरों के पास तलवार, फावड़ा और अन्य हथियार थे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और सेवादारों को बंधक बना लिया और फिर उन पर हमला किया.
0 Comments