G News 24 : भिंड से प्रयागराज महाकुंभ पैदल गई टीम का वापस लौटने स्वागत हुआ !

 भिंड के कुछ युवा लगभग साढे चार सौ किलोमीटर पैदल चलकर गए थे महाकुंभ ...

भिंड से प्रयागराज महाकुंभ पैदल गई टीम का वापस लौटने स्वागत हुआ !

ग्वालियर। भिंडी ऋषि की तपोभूमि भिंड से लगभग साढे चार सौ किलोमीटर दूर प्रयागराज महाकुंभ में पैदल पैदल जाकर डुबकी लगाने के बाद भिंड वापसी पर कुलदीप तोमर और उनकी टीम का स्वागत हुआ।

चंबल का युवा कुछ भी कर सकता है यह बात ऐसे ही नहीं कही जाती समय आने पर चंबल का युवा इसे सत्य भी साबित करता है इसी बात को एक बार फिर से सत्य साबित किया है। भिंड के युवा भोले बाबा के अनन्य भक्त गौ सेवक कुलदीप सिंह तोमर और उनकी युवा टीम ने।

गौ रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भिंड से 4 फरवरी को 35 युवाओं की टोली ने पैदल-पैदल भिंड से लगभग साढे 450 किलोमीटर दूर प्रयागराज कुंभ पहुंचकर 18 फरवरी को संगम में डुबकी लगाई। 19 फरवरी को टीम की वापसी पर भिंड हाईवे पर डीडी हनुमान बड़े मंदिर से लेकर भिंड शहर तक पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

पैदल यात्रा में मुख्य रूप से कुलदीप तोमर, पप्पू राजावत, विवेक पुरोहित, प्रदीप तोमर, अखिलेद्र तोमर, सीटू तोमर, शिवम शर्मा, करू पाडरी, रामलखन विद्योलिया, शैलेश राजावत, पिंकू राठौर, अजय, अजीत शुक्ला, राकेश, आशीष तोमर एवं अन्य युवा साथी शामिल रहे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments